दुःखद,एक सप्ताह के भीतर तीन जनप्रतिनिधियों को हुवा मातृ शोक
संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- बीते एक सप्ताह के भीतर नगर में तीन जनप्रतिनिधियों को मातृ शोक से गुजरना पड़ा है,कुछ समय पहले ही पूर्व पालिकाध्यक्ष व कांग्रेस नेता मुकेश जोशी (मोंटू) तो वही सोमवार देर रात को भाजपा नेता गोपाल रावत व कांग्रेस नेता मारुति साह की माता का निधन हो चुका है।
कांग्रेसी नेता व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नैनीताल जिला के कार्यकारी अध्यक्ष मारुती नंदन साह की माताजी का सोमवार रात्रि 9: 09 बजे निधन हो गया है। वह बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहीं थी एवं उनका इलाज चल रहा था। सोमवार रात्रि 9 बजे के लगभग उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे दो पुत्र रामेश्वर साह एवं मारुती नंदन साह एवं पुत्री सहित भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ कर गईं हैं। मंगलवार दोपहर रानी बाग घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया,लॉक डाउन के चलते कुछ ही लोग उनकी अंतिम यात्रा में पहुँच पाए।
वही दूसरी ओर सोमवार देर रात वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत की माताजी सरला रावत जी का ८० वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह अपने पीछे अपने तीन पुत्रों वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल रावत , हाई कोर्ट उत्तराखंड में अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिंह रावत,टनकपुर पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता ध्यान सिंह रावत एवं दिल्ली में पुत्री गौरी सहित भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गयी हैं।
उनके परिवार को दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए उनके निवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित नगर के कई लोग पहुँचे थे।जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को नगर के पाइंस स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ( कूटा) द्वारा मृतको को श्रद्धाजंलि दी गई। व संघ के अध्यक्ष डॉ ललित तिवारी ने कहा कि भगवान दिवंगत आत्माओ को शांति प्रदान करे व दोनो ही परिवार के सदस्यों को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करे।
ज्ञात हो कि बीते 24 मई रविवार को पूर्व पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस नेता मुकेश जोशी, (मंटू) की माता 79 वर्षीय चंपा देवी का उनके निवास स्थान पर निधन हो गया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.