ईद को लेकर पीस कमेटी के साथ नैनीताल प्रशासन की हुई बैठक
संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- डीएसए मैदान में एसडीएम विनोद कुमार,सिओसिटी विजय थापा ने संयुक्त रूप से पीस कमेटी की ईद के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की, ईद की नमाज घरों पर रहकर ही अदा की जाएगी, और लोग ईद की मुबारकबाद शारीरिक दूरी बनाकर ही दें।
जिस तरह पूरे रमजान इबादत घर पर रहकर ही लोगों ने की उसी तरह घर पर रहकर ही ईद की नमाज पढ़ने और ईद के दिन लोगों के घर आना-जाना बिल्कुल ना करें, सादगी के साथ ईद मनाए और अपने मरहूम बुजुर्गों की महफिरत के लिए घरों में रहकर ही दुआ करें, कोई भी शख्स कब्रिस्तान भी ना जाए,और इस दौरान कोई भी परिवार या बाहर का शक्स घर या आसपास में आता है। तो उसकी सूचना पुलिस को दें और चिकित्सालय जाकर स्वास्थ्य प्रशिक्षण करा कर होम क्वॉरेंटाइन रहकर लोगों से दूरी बनाए रखें।
अंजुमन कमेटी के सदर मोहम्मद फारूक ने भी लोगों से अपील की है कि जिस तरह रमजान की इबादत हम लोगों घर पर रहकर ही की उसी तरह लॉकडाउन का पालन करते हुए ईद की नमाज 2 रकात शुकराना नफिले नमाज पढ़कर ईद की नमाज अदा हो जाएगी और सादगी के साथ ही घर ही पर रहकर लोगों से दूरी बनाए रखते हुए ईद मनाए।
इस दौरान कोतवाल अशोक कुमार,एसआई मोहम्मद यूनुस,एसओ तल्लीताल विजय मेहता, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बक्स, अंजुमन के सचिव मतलूब अहमद, इमामबाड़े के सदस्य सरवर खान, सगीर अहमद, इकबाल हुसैन, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद जुनेद, सभासद मनोज शाह जगाती, प्रेमा अधिकारी, आदि मौजूद थे.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.