नैनीताल पुलिस ने दिया अदम्य साहस का परिचय, व्यक्ति को नदी से निकाल कर टाली अनहोनी की घटना

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- बीते दिवस डायल 112 से काठगोदाम थाने को सूचना प्राप्त हुई की रानीबाग चित्रशिला घाट के पास एक व्यक्ति बीच नदी में अपने हाथ में किसी नुकीली चीज से अपने हाथ में वार कर रहा है। उसके नदी में बहने की एवम अप्रिय घटना होने की संभावना है। इस सूचना पर तत्काल चीता मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल करुण मिश्रा व कांस्टेबल प्रेम प्रकाश को मौके में भेजा गया। पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति नदी के बीच में गहरे पानी में अपने स्वयं के हाथ में किसी नुकीली वस्तु से वार करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर साहस का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति को नदी के तेज बहाव से जन सहयोग से सकुशल निकाल कर चौकी मल्ला काठगोदाम लाया गया।

उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर जिसने अपना नाम जगदीश कांडपाल निवासी मोटाहल्दू बताया और कहा कि में अपने घर का रास्ता भूल गया था। जब मैं नदी में नहाने गया तो पानी का अधिक बहाव होने के कारण मैं बाहर नहीं निकल पाया। उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर भी प्रतीत हो रहा था जो पूर्ण जानकारी नहीं दे पा रहा था, जिस पर रानीबाग लकड़ी टाल पर जाकर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मोटाहल्दू क्षेत्र से एक शव अंत्येष्टि हेतु रानीबाग लाया गया था जिसके परिजनों से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति अंत्येष्टि में आया था तथा मानसिक रूप से कुछ कमजोर है। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति के परिजनों के संबंध में जानकारी कर उसके परिजनों को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उसके परिजनों से संपर्क कर उक्त व्यक्ति को सकुशल सुपुर्द किया गया, जनपद पुलिस के इस कार्य की परिजनों द्वारा प्रशंसा की गई।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page