गैरसैण में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान, आपदा मोचन निधि बढ़ाने की भी मांग

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड ने दैवीय आपदाओं को देखते हुए केंद्र से दो एयर एंबुलेंस की मांग की है। इसके साथ ही गैरसैंण में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान और राज्य आपदा मोचन निधित व मिटिगेशन फंड बढ़ाने की मांग उठाई है। सूबे के आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात के दौरान ये मांग उठाई।

रावत ने पक्ष रखते हुए कहा कि राज्य आपदाओं की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में भू-स्खलन, अतिवृष्टि, हिमस्खलन, बादल फटने की घटनाएं तथा मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ से जन-धन हानि की आशंका बनी रहती है। एयर एंबुलेंस मिलने से जनहानि कम होगी। वहीं, राहत एवं बचाव कार्यों में समय बचेगा। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान की स्थापना से राज्य में आने वाली आपदा पर विस्तृत अध्ययन कर भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए नई तकनीकों का विकास होगा। इसका लाभ देशभर में अन्य आपदा संभावित राज्यों को भी मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात

उन्होंने राज्य के अतिसंवदेनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों के गांवों के पुनर्वास के लिए केंद्रीय निधि एवं राहत राशि बढ़ाने की मांग की। इससे राहत एवं बचाव कार्यों हेतु संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने के साथ ही आपदाग्रस्त गांवों के पुनर्वास में तेजी आयेगी। आपदाओं में लापता लोगों को मृतक घोषित करने एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में नियमों की जटिलता का मुद्दा उठाते हुए मानकों में शिथिलता प्रदान करने की मांग भी उठाई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने राज्य की इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page