कोरोना से बचाव को लेकर हाई कोर्ट में जारी हुए नए निर्देश, जाने क्या हैं नए निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – कोरोना से बचाव के लिये पूर्व में जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किए जाने को हाईकोर्ट प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल ने परिसर में नियमों का कड़ाई से पालन करने को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं ।

यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन व भूस्खलन को लेकर एटीआई में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यावरणविद राजेन्द्र सिंह चौहान ने किया संबोधित

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"


गुरूवार को जारी अधिसूचना में रजिस्ट्रार जनरल के द्वारा कहा गया है कि हाईकोर्ट परिसर में अक्सर कुछ स्टाफ,अधिवक्ताओं व अन्य के द्वारा मास्क न पहनने, सार्वजनिक स्थानों में थूकने व सेनिटाइजर का उपयोग न करने की शिकायतें मिल रही हैं , जो कि दंडनीय है । उन्होंने ऐसे मामलों पर नजर रखने के लिये रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मैनेजमेंट अधिकारी व एलआईयू प्रभारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रहे लोंगों पर नजर रखकर अपनी रिपोर्ट तत्काल रजिस्ट्रार जनरल को देंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भगवान राम के नाम का जलाया दीपक


साथ ही रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल ने रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार,असिस्टेंट रजिस्ट्रार व अधिकारियों को छोड़ अन्य कर्मचारियों को रोटेशन के मुताबिक ड्यूटी में बुलाने को कहा है । जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को कम से कम बुलाने को कहा है । हाईकोर्ट परिसर में आने के बाद कोई भी कर्मचारी ड्यूटी अवधि में हाईकोर्ट से बाहर नहीं जाएगा और न ही कर्मचारी एक दूसरे के अनुभाग में जाएंगे । सभी कार्यालय कक्ष रोज सेनीटाइज होंगे और कार्यालय के बाहर सेनिटाइजर रखा होना आवश्यक होगा । हाईकोर्ट के गेट नम्बर 2 से केवल हाईकोर्ट स्टाफ, सरकारी अधिवक्ता व मुकदमे की पैरवी के लिये आये अधिवक्ता ही प्रवेश करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

यह भी पढ़ें : डॉ एमएस दुग्ताल ने 88 वर्षीय महिला के पेट से निकाला तीन लीटर पानी

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page