काम की खबर : कल से शुरू हो रहा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण अभियान , जाने नैनीताल जिले के टीकाकरण केंद्र है कहाँ पर

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive. com )- कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए तथा वर्तमान समय में कोरोना के नये वेरीएंट ओमीक्रांन के प्रभावी नियंत्रण एवं बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम 03 जनवरी, 2022 से प्रारंभ किये जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में (कल) 03 जनवरी 2022 दिन सोमवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण जनपद के शुरुआती दौर में नैनीताल के डीएसए मैदान और राजकीय इंटर कालेज तल्लीताल में प्रातः 10 बजे से और ओखल कांडा के जीआईसी ओखलकांडा,खनस्यू,पटलोट, जीआईसी भीमताल जीआईसी डोगरा, भीमताल, जोलीकोट, रामगढ़ के जीआईसी सतबूगा, नथुवाखान,जीआईसी, बेतालघाट के जीआईसी खैरना, बेतालघाट जीआईसी, कोटाबाग राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग,जीआईसी डोनपरेग, जीआईसी पटलोट, बेरीपडाव के जीआईसी गोजा मोहन इंटर, जीआईसी करनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज नारायनपुर रामनगर के जीजीआईसी रामनगर, जीआईसी रामनगर, मोटाहल्डू के दानू इंटर कॉलेज, जीआईसी लाल कुआं, जीआईसी मोती नगर, बाल भारती विद्या मंदिर मदिर मोटाहालडु, जीजीआईसी चोरगलिया,पीएसएमएस इंटर कॉलेज कुंवरपुर, जीआईसी फूलचौड, जीआईसी जमन सिंह, जीआईसी काठगहेरीया, महर्षि विद्या मंदिर देवल चैडा, एवं हल्द्वानी शहर के सरस्वती शिशु मंदिर हीरानगर, जीआईसी हल्द्वानी, खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी मैं लगवाया जाएगा। नैनीताल नगर में अन्य दिनों विद्यालयों में रोस्टर के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा , जबकि डीएसए मैदान में रोज टीकाकरण अभियान चलेगा ।

जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीक टीकाकरण सेंटर पर आकर अपने बच्चों को अवश्य टीका लगवाएं व अपनेआसपास के बच्चों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रह पाए।

यह भी पढ़ें 👉  स्वीप के तहत मतदान के लिए जागरुक करने के लिए नैनीताल में हुई बोट रैली
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page