अब पंतनगर से वाराणसी के लिए होगी विमान सेवा शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

साथ ही उत्तराखंड से अयोध्या और अमृतसर भी जुड़ रहे विमान सेवा से

देहरादून ( nainilive.com )- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के सतत विकास के प्रयासों का रंग अब साफ़ दिखने लगा है। देश दुनिया से उत्तराखंड को सीधे जोड़ने की प्रधानमन्त्री मोदी की कवायद और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास रंग लाए हैं। अब उत्तराखंड के निवासी अयोध्या , अमृतसर और वाराणसी के दर्शन हवाई यात्रा से कर सकेंगे और वह भी काफी काम समय में। देहरादून से देश के तीन प्रमुख शहरों अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा को केंद्रीय मंजूरी मिल गई है। तीनों सेवाएं 6 मार्च को लॉन्च होंगी। सीएम धामी ने तीनों सेवाओं को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया. उद्घाटन के दिन विमान सुबह 9.40 बजे देहरादून से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा और 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगा। उसी दिन, फ्लाइट दोपहर 12-15 बजे अयोध्या से उड़ान भरेगी और 13-55 बजे देहरादून पहुंचेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

देहरादून-अमृतसर उड़ान दोपहर 12:00 बजे अमृतसर से उड़ान भरेगी और दोपहर 1:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच देहरादून पहुंचेगी । इसी तरह, फ्लाइट देहरादून से दोपहर 1:35 बजे अमृतसर के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 2:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी । 6 मार्च से पंतनगर के रास्ते वाराणसी की उड़ान भी शुरू हो जाएगी। यात्री विमान देहरादून से पंतनगर के लिए सुबह 9:50 बजे उड़ान भरेगा और 10:35 बजे पंतनगर पहुंचेगा। इसी तरह, फ्लाइट सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक पंतनगर से वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1:00 बजे वाराणसी में लैंड करेगी। वाराणसी से उड़ान 13:40 बजे पंतनगर के लिए प्रस्थान करेगी और 15:00 से 12:00 बजे के बीच पंतनगर पहुंचेगी । उड़ान पंतनगर से 15:00 से 17:00 के बीच प्रस्थान करेगी और 16:00 से 15:00 के बीच देहरादून पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

मुख्यमंत्री धामी लंबे समय से इन तीनों जगहों के लिए हवाई सेवा खोलने की कोशिश कर रहे हैं. अयोध्या में श्री राम मंदिर के अभिषेक से पहले उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में देहरादून से अयोध्या के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन का आनंद लेने के लिए अयोध्या आते हैं। अयोध्या से देवभूमि के लिए उड़ान शुरू होने से श्रद्धालु भी आसानी से उत्तराखंड की यात्रा कर सकेंगे। इसी तरह देवभूमि आने वाले तीर्थयात्री भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page