नैनीताल मूल के एनआरआई परिवार ने बढाए कोरोना प्रभावित परिवारों की मदद को हाथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के मूल निवासी रहे स्वर्गीय श्री हरगोविंद पंत जी की याद में उनके एनआरआई ( NRI ) परिवार द्वारा कोरोना काल में प्रभावित हुए ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मदद बढ़ाने के लिए हाथ बढ़ाएं हैं। उनके इस नेक काम में नैनीताल की माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने अपना पूर्ण सहयोग दिया , जिससे यह काम संभव हो पाया। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के सहयोग से परिवार के आग्रह पर उन्होंने कुछ राशन व्यवस्था भीमताल ( Bhimtal ) के आस पास के गाँव में जरूरतमंदों तक पहुंचाई।

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने इस पुनीत कार्य को पुलिस ( Police ) प्रशासन के गाँव गाँव तक राशन पहुँचाने के सराहनीय कार्य को देखते हुऐ यह राशन व्यवस्था और वितरण करने हेतु समस्त सामग्री भीमताल क्षेत्राधिकारी (Bhimtal CO City) श्री धोनी की उपस्थिति में दी गयी। परिवार के इस इच्छा की मदद हेतु माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के पुनीत टंडन, तरुण, सुमित, तन्मय, हरीश ने भीमताल ( Bhimtal ) पहुँच पूरा किया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page