नैनीताल नगरपालिका में तीनो नामित सभासदों को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ

नैनीताल नगरपालिका में तीनो नामित सभासदों को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ

नैनीताल नगरपालिका में तीनो नामित सभासदों को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नगर पालिका सभागार में भाजपा के नामित सभासद पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी राहुल पुजारी तारा राणा को पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान तीनों नवनियुक्त नामित सभासदों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

अब नगर पालिका में सभासदों की संख्या अट्ठारह हो गई हैं 15 वार्ड मेंबर चुनकर आए हैं और प्रशासन द्वारा अब 3 नामित सभासद को नियुक्त किया है जिनकी आज ताजपोशी की गई।

पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा भाजपा के तीन नामित सभासदों के आने से पालिका को बल मिलेगा और पालिका हित में सरकार का यह अच्छा कदम है। इन तीन नामित सभासदों द्वारा शासन में अटका बजट जल्दी पालिका को आवंटित हो जाएगा ऐसा मुझे विश्वास है।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, कर अधीक्षक लता आर्या,सभासद भगवत सिंह रावत, सपना बिष्ट, निर्मला चंद्रा, दया सुयाल,रेखा आर्य,गजाला कमाल, प्रेमा अधिकारी, दीपक बरगली,राजू टां क, सागर आर्य, मोहन सिंह नेगी, कैलाश सिंह रौतेला, पुष्कर सिंह बोरा, मनोज शाह जगाती, सुरेश चंद्र, के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत, अरविंद पडियार, अरुण कुमार, उमेश भट्ट, पूरन मेहरा, कलावती असवाल, विशाल वर्मा, भरत मेहरा, हरीश राणा,विकास जोशी, पंकज भट्ट, देवेंद्र सिंह,अशोक तिवारी, राजन प्रसाद,हरीश पुजारी दिनेश मोहन, कमल कटियार, दिनेश कटियार, महेंद्र लाल, सोनू सहदेव,विजय देय, आशीष, दीपक सहदेव, सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे। तीनों नामित सभासद सभासदों को सफाई देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के दिनेश कटियार, कमल कटियार, सोनू सहदेव, ने माला पहनाकर स्वागत किया

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page