ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए हल्द्वानी स्पोर्टस स्टेडियम में बना ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट

ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए हल्द्वानी स्पोर्टस स्टेडियम में बना ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट

ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए हल्द्वानी स्पोर्टस स्टेडियम में बना ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क, हल्द्वानी ( nainilive.com )- टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक दल को अधिकारियों व खेल प्रेमियों ने ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी लेकर शुभकामनाएं दी। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए देश में ओलंपियनों का उत्साहवर्धन और लोकप्रिय किया जा रहा है। इसके तहत पूरे प्रदेश में ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं। इसमें स्पोट्स स्टेडियम, स्कूलों, मैदानों, पार्कों आदि में सेल्फी प्वाइंट बने हुए है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतकर लाने के लिए प्रेरित करना है।

हल्द्वानी के खेल विभाग द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम में टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेल में प्रतिभाग करने वाले भारतीय दल को ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लेकर कार्यक्रम शुरुवात हो गई है। इसमें विभिन्न खेलों के कोच, खिलाडी, सामाजिक कार्यकर्ता व युवा वर्ग द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी जा रही है। ‍

जिला खेल अधिकारी अख्तर अली ने बताया कि जापान के टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में कई भारतीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत हल्द्वानी के स्पोर्टस स्टेडियम में भी हो गई है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई के लिए पूर्व कोचों व खिलाड़ियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसमें क्रीड़ा अधिकारी बबिता बिष्ट, त्रिलोक सिंह, परमजीत सिंह संटी, सुनील साह, विजय कुकसाल, कार्तिक जोशी, बृजेश बिष्ट समेत कई खिलाड़ी व कोच मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page