Nainital – जिला बार के अध्यक्ष बने ओंकार गोस्वामी – संजय सुयाल बने सचिव

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )– जिला बार एसोसिएशन के चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गये। चुनाव में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर ओंकार गोस्वामी व सचिव पद पर संजय सुयाल ने जीत हासिल करी। उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल व संयुक्त सचिव पद पर मनीष कांडपाल ने जीत दर्ज की। गुरुवार को चुनावी गहमागहमी के बीच सुबह 10:30 बजे से जिला बार एसोसिएशन के कुल छह पदों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम तीन बजे तक तक जारी रही। मतगणना के बाद देर शाम करीब पांच बजे मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा करी।

बार संघ चुनाव में कुल पंजीकृत 283 अधिवक्ताओ में से 225 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर विजयी रहे ओंकार गोस्वामी को कुल 145 मत मिलेे जबकि दूसरे स्थान पर रहे मनीष मोहन जोशी को 77 मतों से संतोष करना पड़ा। सचिव पद पर विजयी संजय सुयाल को 141 उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार को 80 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल ने जीत दर्ज की उन्हें 109 मत मिले, इसी पद पर चुनाव लड़ रही तारा आर्या को 103 मतों से संतोष करना पड़ा। उपसचिव पद पर मनीष कांडपाल ने जीत करी उन्हें कुल 127 वोट मिले, इसी पद पर दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी अर्चित गुप्ता को 83 मत प्राप्त हुवे। परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये गए। नवनिर्वाचित अध्य्क्ष ओंकार गोस्वामी सचिव संजय सुयाल सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वे एसोसिएशन व अधिवक्ता हित मे पूरी निष्ठा व आत्मबल से कार्य करेंगे। चुनाव प्रक्रिया समपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह-निर्वाचन अधिकारी दीपक रूवाली, राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार गौरव भट्ट व कार्यालय सहायक गौतम कुमार ने अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

कार्यकारणी सदस्य पद पर स्वाति परिहार ने 124 व यशपाल ने 150 मत प्राप्त कर जीत दर्ज

जिला बार संघ के पांच कार्यकारणी सदस्य के दो पदों पर हुवे त्रिकोणीय मुकाबले में स्वाति परिहार को 124 व यशपाल आर्या ने 150 मत पाकर जीत दर्ज की, वही जमीर अहमद को 101 मतो से संतोष करना पड़ा वही दो वरिष्ठ अधिवक्ताओ के लिए आरक्षित पद पर प्रीति साह व मंजू कोटलिया का निर्विरोध निर्वाचन हुआ वही कार्यकारणी का एक पद किसी भी पदाधिकारी के नामांकन न कराने से रिक्त रहा।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page