कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डी एस बी परिसर में आयोजित हुआ इग्नू का ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आज इग्नू का ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।२०२१ जुलाई तथा जनवरी २२ के छात्र छात्राओं हेतु इंडक्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पूर्ण जानकारी दी गई । इंडक्शन कार्यक्रम में उप निदेशक डॉ रंजन कर ने कहा कि इग्नू विश्व का विश्वविद्यालय है जिसकी सेंटर विदेश में भी है। संपूर्ण भारत में गुणात्मक एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए इग्नू प्रयासरत है।१९८५ में इग्नू स्थापित हुआ ३५ लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर चुके है। इग्नू को तीन बार एक्सीलेंस अवार्ड मिल चुका है।

Ad

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो ललित तिवारी समन्वयक डी एस बी परिसर ने कहा की इग्नू शिक्षा का महत्पूर्ण केंद्र है तथा इसका स्टडी मैटेरियल विश्व स्तर का है तथा ज्ञान की गंगा बहा रहे है। इग्नू के सहायक निदेशक डॉ जगदम्बा प्रसाद ने प्रोग्राम गाइड तथा प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश , ज्ञान कोश असाइनमेंट सहित री रजिस्ट्रेशन की पूर्ण जानकारी दी । इस वर्ष की परिक्षा २२ जुलाई से ५ सितंबर तक होगी, तथा असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट ३० जून २२ है। इंडक्शन मीटिंग में डॉक्टर नवीन पांडे नंदबल्लभ पालीवाल अमन थापा रित्विक शर्मा आशुतोष जोशी अदिति रूहान सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा इस वर्ष कुल १७८ विद्यार्थी नए प्रवेश लिया है। प्रो तिवारी ने सभी का धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बड़ा दुखद बस हादसा , कई लोगों की मौत
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page