8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में महिला रन फाॅर फन रेस व महिला फुटबाल मैच का आयोजन
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com) – आगामी 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में महिला रन फाॅर फन रेस व महिला फुटबाल मैच का आयोजन होगा। मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिह भण्डारी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले रेस व फुटबाल मैच की तैयारियों हेतु कोआपरेटिव बैक सभागार में बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियोें को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ में संतों के दर्शन मात्र से जीवन होता है सफल: मुख्यमंत्री
रन फाॅर फन रेस एमपीपीजी डिग्री कालेज से प्रारम्भ होकर मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे समाप्त होगी जबकि महिला फुटबाल मैच मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे होगा। महिला रन फाॅर फन रेस ओपन टू आॅल होगी। रन फाॅर फन रेस मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली प्रतिभागियों को 5000,3000 एवं 2000 का नगद पुरस्कार दिया जायेगा साथ ही 10 प्रतिभागियों को 1000-1000 का सांत्वना पुरस्कार नगद दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें : नैनीताल : होटल मनु महारानी से निकाले गए कर्मचारियों के धरने को आप पार्टी का समर्थन
श्री भण्डारी ने खेल अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे तथा पुलिस रेस के दौरान यातायात व्यवस्था बनायेंगे तथा शिक्षा अधिकारी स्कूलों में बालिकाओें को रेस मे प्रतिभाग करायेंगे तथा व्यायाम शिक्षकोें की तैनाती भी सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रन फाॅर फन मे सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट व आर्गेनिक होली कलर दिया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को रेस प्रारम्भ व समापन स्थान पर मास्क, सेनिटाइजन, पेयजल,टैंट माइक सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें : होटल मनु महारानी के कर्मचारियों की मांगों को कांग्रेस ने दिया समर्थन
बैठक मेें सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, सीओ बीएस धौनी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, डीओ पीआरडी दीप्ति जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट,प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.