वचनदूँगा में विशालकाय बोल्डर को रोकने के लिए निर्मित होगा प्लेटफॉर्म – डीएम गर्ब्याल
• वचनदूँगा में विशालकाय बोल्डर को रोकने के लिए निर्मित होगा प्लेटफॉर्म।
• भू स्खलन की जद में आने वाले परिवारों को चिन्हित कर विस्थापित के दिये निर्देश –जिलाधिकारी, धीराज सिंह गर्ब्याल
नैनीताल (nainilive.com )- जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्थल की संवेदनशीलता व परिवारों की सुरक्षा को देखते हुए भूवैज्ञानिक की टीम से वचन दूँगा का सर्वे कराया था जिनकी रिपोर्ट के आधार पर उपजिलाधिकारी नैनीताल को ग्राम चोपड़ा के तोक ढांगण में वचनढूंगा पर अपना स्थान छोड़कर नीचे की ओर बोल्डरों के खिसकने की सम्भावना के दृष्टिगत सम्भावित भू-स्खलन की जद मंे आने वाले संवेदनशील भवनों में निवासरत् परिवारों को चिन्हित करते हुये तत्काल अस्थाई रूप से अन्यत्र विस्थिापित कराने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता लोनिवि नैनीताल को निर्देश दिये कि वचनढूंगा स्थान पर अपना स्थान छोड़कर नीचे की ओर खिसकने की सम्भावना वाले विशालकाय बोल्डर को रोकने हेतु तत्काल आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत प्लेटफार्म निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.