पीएम मोदी ने देश को दी 5 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिखाई हरी झंडी

Share this! (ख़बर साझा करें)

भोपाल (nainilive.com) –  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही गोवा और झारखंड को वंदे भारत ट्रेनों की पहली जोड़ी मिलने के साथ, भारत भर के सभी राज्य जो रेल-विद्युतीकृत हैं, अब इन सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों से जुड़ गए हैं. बालासोर हादसे के बाद पहली बार पांच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही देश में कुल 23 वंदे भारत ट्रेन हो गई है. आज जिन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हुई है, उससे देश के 6 राज्य जुड़ेंगे. पहली बार बिहार, झारखंड और गोवा में वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी.

प्रधानमंत्री ने पिछले साल लाल किले के प्राचीर से ऐलान किया था कि अगले 1 साल के अंदर देश में 75 वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. उस लिहाज से देखें तो 46 अप-डाउन मिलाकर वंदे भारत की शुरुआत हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि अगले एक से दो महीने के उस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा, जो प्रधानमंत्री ने रखा था. इसके अलावा, पीएम मोदी आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान को धार देंगे। वह इस अभियान के तहत 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। पीएम मोदी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के तीन हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

इन 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई PM मोदी ने।

  • भोपाल-इंदौर
  • भोपाल-जबलपुर
  • गोवा-मुंबई
  • हटिया-पटना
  • बैंगलोर-हुबली
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page