सरोवर नगरी के बीडी पांडे चिकित्सालय में स्थापित 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com) – पीएम केयर फण्ड से देश के विभिन्न चिकित्सालयों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स के साथ ही सरोवर नगरी के बीडी पांडे चिकित्सालय में स्थापित 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक संजीव आर्य व जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व सीएमओ भागीरथी जोशी द्वारा संयुक्त रुप से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने कहा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित होने से मरीजों को और अधिक बेहतर उपचार यही मिल सकेगा। ऑक्सीन के अभाव में अब मरीजों को हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा। जिससे जनता को आसानी से समय से उपचार मिलेगा तथा मरीजों व तीमारदारों को यात्रा न करने के कारण यात्रा में होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा।
इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन,पद्मश्री अनूप शाह, डॉ अजय रावत, पीएमएस डॉक्टर केएस धामी, डॉ एमएस दुग्ताल, शांति मेहरा, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सभासद मोहन नेगी, राहुल पुजारी, कैलाश रौतेला,डॉ अनिरुद्ध गंगोला,नीरज जोशी,अरविंद पडियार, मेटर्न शशिकला पांडे,भूपेंद्र बिष्ट,गोपाल बिष्ट,दया बिष्ट,विमल अधिकारी,देवेन्द्र बगडवाल,विश्वकेतु सहित चिकित्सालय कर्मचारी अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.