परीक्षा पे चर्चा Pariksha Pe Charcha 2024 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दिए सफलता के गुर
नैनीताल ( nainilive.com )- PM Modi Pariksha Pe Charcha 2024 डीएसबी परिसर मे आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया । भूगोल विभाग के सेमिनार कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम को शिक्षको ,कर्मचारियों , विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा तथा सुना । शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने भी क्रम को संबोधित किया । प्रधान मंत्री ने कहा मन को मजबूत बनाना जरूरी है ।चुनौती जीवन को सकारात्मक परिणाम देते है ।50 प्रतिसत लिखने का अभ्यास करे उसी तीन चार बार लिखे। सुनने एवम लिखने में अंतर को पहचाने। आपको तैरना आता है तो पानी से कोई डर नही होता।उचित साउंड नीद जरूर ले।आहार का संतुलन एवम फिटनेस एक्सरसाइज जरूर करे।अपने पर विश्वास रखे।विद्यार्थी मातापिता एवम शिक्षको पर आपसी विश्वास बनाए रखे।
स्नेहा रुद्रपुर उत्तराखंड ने प्रधानमंत्री से पूछा कि दवाब को कैसे हैंडल कर सकते है । प्रधान मंत्री जी ने कहा कि एक सौ चालीस करोड़ मेरे साथ हैं सामूहिक सामर्थ्य महत्पूर्ण है। मोदीजी ने कहा जीवन में सकारात्मक रहे। कार्यक्रम में निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ,संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो चित्रा पांडे , कार्यकारी डीएसडब्ल्यू एवं निदेशक विडिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर रीना सिंह ,डॉक्टर मासूम रेजा, डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर कृतिका बोरा, डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर मोहित रौतेला , डॉक्टर इकरमजीत सिंह मान , डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर हिरदेश कुमार ,डॉक्टर सारिका वर्मा ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर गिरीश खर्कवाल ,दिनेश पालीवाल,डॉक्टर हेम जोशी , आनंद रावत खीमराज बिष्ट ,लक्ष्मण सिंह ,गोपाल बिष्ट , मोहित , गीतांजलि उपाध्याय ,डॉक्टर नगमा ,डॉक्टर उजमा ,स्वाति जोशी केपी हॉस्टल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.