उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की तैयारियां शुरू, आप ने लॉन्च की ये Website
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। दरअसल आप द्वारा एक वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। जिसके बाद लोगों से अपील की जा रही है, कि वह इसपर अपना रजिस्ट्रेशन कराए। इस संबंध में पार्टी के सीएम फेस रिटार्यड कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि पार्टी का मकसद अध्यात्म से जोड़कर लोगों को रोजगार दिलाना है। वही देवभूमि उत्तराखंड पूरे विश्व में धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. पूरी दुनिया से लोग यहां आत्मिक शांति के लिए आते हैं. अरविंद केजरीवाल ने देवभूमि उत्तराखंड को पूरे विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कही थी, अब उसे पूरा करने का समय आ चुका है. उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से वेबसाइट दिखाते हुए बताया कि कैसे लोग इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लोग इसके माध्यम से अपना समर्थन दे सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ते हुए अपनी राय भी दे सकते हैं कि उन्हें कैसी आध्यात्मिक राजधानी चाहिए.
www.spiritualcapitaluttarakhand.com
आपको बता दे कि सीएम केजरीवाल जब देहरादून दौरे पर आए थे, तो उन्होनें उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का ऐलान किया था। जिसके बाद इस दिशा में कदम उठाया गया है