विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकासखण्ड बेतालघाट एवं ओखलकांडा में आयोजित हुए कार्यक्रम
हल्द्वानी (nainilive.com ) – विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को मुख्य कृषि अधिकारी वी के यादव ने जनपद नैनीताल के विकासखण्ड ओखलकाण्डा के ग्राम पंचायत गरगड़ी तल्ली एवं विकासखण्ड बेतालघाट के ग्राम पंचायत धनियाकोट, जिनोली एवं सोनगांव में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसके तहत आयुष्मान भारत, पी०एम० गरीब कल्याण अन्न योजना, पी०एम० आवास योजना, डे एन०आर०एल०एम०, पी०एम० विश्वकर्मा, पी०एम० किसान सम्मान निधि, जैविक कृषि कार्यक्रम व प्राकृतिक खेती, नैनो फर्टीलाईजर, पी०एम० पोषण अभियान व जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं पशुपालन क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दी गयी तथा उक्त योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ही लाभान्वित किया गया।
मुख्य कृषि अधिकारी वी के यादव ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों में कुल 479 ग्रामीणों 41 माननीय जनप्रतिनिधियों एवं 68 विभागीय अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.