नैनीताल के एकमात्र आदर्श सरकारी विद्यालय सहित पूरे नगर के लिए गर्व का विषय

Share this! (ख़बर साझा करें)
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )-  नैनीताल के एकमात्र आदर्श सरकारी विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहित पूरे नगर के लिए गर्व का समाचार है. यहाँ विद्यालय की 2 बालिकाओं ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और इंटेल इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में पूरे भारतवर्ष में 1000 चयनित  छात्रों में स्थान प्राप्त किया है और साथ ही कुमाऊं क्षेत्र से चयनित होने वाली भी दोनों ही छात्राएं है. विद्यालय की शिक्षिका गीता मेहरा ने छात्राओं की इस उपलब्धि को साझा करते हुए बताया की उत्तराखंड से चयनित 7 छात्रों में से विद्यालय की २ छात्राओं ने 1000 चयनित छात्रों में स्थान बनाया है, जो विद्यालय सहित पूरे नगर के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय है. वहीँ छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सावित्री दुग्ताल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

क्या हैं यह कार्यक्रम ?  राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और इंटेल इंडिया ने सरकारी स्कूलों के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम तैयार किया है: यूथ के लिए जिम्मेदार एआई।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को 'एआई रेडी' बनने के लिए सशक्त बनाना है और भारत में एआई कौशल अंतर को कम करने में मदद करना है। यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों के छात्रों से भारत तक पहुंचने और उन्हें समावेशी तरीके से कुशल कार्यबल का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करने के लिए बनाया गया है। युवाओं के लिए एआई को ध्वस्त करना और उन्हें एआई तत्परता के लिए आवश्यक कौशल सेट और दिमाग सेट से लैस करना। एआई उपकरण तक पहुंच का लोकतंत्रीकरण करना और युवाओं को कुशलता से उनका उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करना। युवाओं को उपलब्धि के सबूत के रूप में सार्थक सामाजिक प्रभाव समाधान बनाने में सक्षम बनाना।

क्या होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऐतिहासिक रूप से आवश्यक मानव बुद्धि वाले कार्यों को पूरा करने वाली मशीनों की कार्रवाई का वर्णन करता है। इसमें मशीन लर्निंग, पैटर्न रिकॉग्निशन, बिग डेटा, न्यूरल नेटवर्क, सेल्फ एल्गोरिदम आदि तकनीकें शामिल हैं। उदाहरण: फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं के लिए सुझाए गए दोस्तों की सूची, एक पॉप-अप पेज, जूते और कपड़े के पसंदीदा ब्रांड की आगामी बिक्री के बारे में बता रहा है, जो इंटरनेट पर ब्राउज़ करते समय स्क्रीन पर आता है, कृत्रिम बुद्धिमत्ता का काम है। एआई में जटिल चीजों को शामिल किया जाता है जैसे कि किसी विशेष डेटा को मशीन में फीड करना और विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार प्रतिक्रिया करना।

नैनीताल जैसे छोटे शहर के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा वंदना अधिकारी एवं कक्षा 12 की छात्रा दिव्यांशी ओली ने इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपना स्थान बनाया एवं नगर को गौरवान्वित किया है. ऐसे समय में जब सरकारी विद्यालयों की हालत एवं छात्र संख्या में निरंतर गिरावट हो रही है, वहीँ नगर के इस आदर्श सरकारी विद्यालय में शिक्षकों की मेहनत से सीमित संसाधनों में हीरे तलाशे जा रहे हैं. 
Ad
यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page