व्यापारी वर्ग को राहत: योगी सरकार ने समाप्त किया Weekend Curfew, हर दिन खुलेंगे बाजार
UP न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )– व्यापारी वर्ग के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। क्योकि अब हफ्ते में सातों दिन व्यापारी अपनी दुकाने खोल सकते है। दरअसल उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू पूरी तरह से खत्म कर दिया है और अब सप्ताह में सातों दिनों बाजार खुलेंगे। जिसके मद्देनजर यूपी सरकार द्वारा गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे दिए गए है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा और अगर किसी के द्वारा कोरोना की गाइडलाइन को उल्लंघन किया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि यूपी में कोरोना की गति अब पहले से धीमी हुई है। जिसके चलते सरकार द्वारा वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने की घोषण की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दो लाख 33 हजार 350 नमूनों की जांच में 58 जिलों में इंफेक्शन का एक भी नया मामला नहीं पाया गया जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज समाने आए है।