भवाली डिपो में फूंका रोडवेज कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल
शिवांशु जोशी , भवाली ( nainilive.com )- अपनी मांगों पर अड़े रोडवेज कर्मचारी, 13 जनवरी से करेंगे चक्का जाम. पांच माह से लंबित वेतन समेत अपनी सात सूत्रीय मांगों के लेकर उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों ने 13 जनवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, उनकी हड़ताल जारी रहेगी। वेतन समेत अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों ने 13 जनवरी से बसों के चक्का जाम करने की घोषणा की है। रोडवेज कर्मचारियों की इस हड़ताल का सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन अपनी मांगों के लेकर कई बार प्रबंधन से बात कर चुका हैं, लेकिन जब उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उन्होंने हड़ताल पर जाने के निर्णय लिया हैं।
कहा कि तेरह जनवरी से प्रदेशभर में चक्का जाम करेंगे। बता दें कि अपनी इन्ही मांगों के लेकर देहरादून मंडल के सभी सात डिपो बीते दो दिन से हड़ताल पर है, लेकिन जब सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो उन्होंने 13 जनवरी से प्रदेशभर में हड़ताल करने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों की इस चेतवानी के साथ ही कि उनकी जो भी मांगे हैं उन मांगों को निगम के एमडी या फिर शासन स्तर पर ही सुलझाया जा सकता है। लिहाजा, उनसे ही बात की जाएगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल. शाखा मंत्री नरेश पाल, रूप किशोर सागर, जीवन चंद्र, हरीश लाल अजय कुमार मोहम्मद हसमत हरिशंकर प्रेमचंद्र, रणजीत सिंह, कमलेश कुमार पवन कुमार, विमल कुमार, पंकज कुमार, महेश चंद्र, संतोष चंद्र, नंदन राम, पंकज जोशी, सुखविंदर सिंह, सुरेश चंद्र, हर्षवर्धन कुमार, हिमांशु, आदि लोग मौजूद रहे.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.