आरएसएस ने नैनीताल एवम गरमपानी में वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर किया भव्य पद संचलन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल नगर का वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया , जिसमे लगभग 139 स्वयंसेवकों ने पद संचलन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में नैनीताल नगर के बाल , तरुण एवम प्रौढ़ स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ हेडगेवार को आद्य सरसंघचालक प्रणाम एवम ध्वज प्रणाम के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में बौद्धिक वक्ता के रूप में प्रांत सह प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी ने वर्ष प्रतिपदा की शुभकामनाएं देते हुए संघ एवम डॉ हेडगेवार के जीवन परिचय के साथ ही वर्ष प्रतिपदा उत्सव की महत्ता और संघ का दृष्टिकोण को लेकर विस्तारपूर्वक बौद्धिक दिया। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने मल्लीताल डीएसए ग्राउंड से तल्लीताल धर्मशाला तक पद संचलन किया । पद संचलन में कार्यकर्ताओं ने अनुशाषित होकर संगठन की रीति नीति के अनुरूप भव्य पद संचलन कर संगठन की शक्ति का भी प्रदर्शन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग शारीरिक प्रमुख मदन सिंह जलाल , जिला प्रचारक कमल , नगर प्रचार प्रमुख चंदन जोशी , दरबान सिंह गैड़ा , वरिष्ठतम वयोवृद्ध कार्यकर्ता कामेश्वर प्रसाद काला सहित अनेकों कार्यकर्ता एवम स्वयंसेवक उपस्थित थे।

वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल जिला के गरमपानी खंड का वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की दृष्टि से कार्यक्रम के संयोजक दिनेश रावत खंड कार्यवाह गरमपानी खंड के कुशल नेतृत्व में पूरे खंड का दिव्य भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर आद्य सरसंघचालक प्रणाम एवं ध्वज प्रणाम के पश्चात सह जिला बौद्धिक प्रमुख तुलसी द्वारा मनमोहक एकल गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। खंड के विभिन्न मंडलों से आए 79 स्वयंसेवकों की उपस्थिति में नैनीताल जिले के जिला प्रचारक कमल का प्रेरक पाथेय प्राप्त हुआ तथा श्रीमान कमल द्वारा वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला तथा आद्य सरसंघचालक जी के जीवन से संबंधित प्रेरक कहानियों के माध्यम से कार्यक्रम ओह भावपूर्ण बनाकर उसकी रोचकता में और वृद्धि कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
h


इस अवसर पर जिला सद्भाव प्रमुख देव , मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश , युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज , योगेश ढौंडियाल , कमल बधानी, हरेंद्र , सह खंड संघचालक चंद्रशेखर चुफडाल , दिनेश पांडे, महेंद्र , विनोद , सोनू , भगवत , अनिल सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने खैरना से मल्ला गरमपानी तक संचालित हो रहे पथ संचलन में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

पथ संचलन में सुंदर ढंग से घोष का वादन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वर्तमान एवं पूर्व छात्रों के द्वारा किया गया। स्वयंसेवकों का संचालन मल्ला गरमपानी में श्री राम मंदिर के सम्मुख विकिर किया गया। इस अवसर पर गरमपानी खंड के रातीघाट, सिमलखा, सुयालबाडी एवं गरमपानी मंडल के सभी उपस्थित स्वयंसेवकों का उत्साह देखने योग्य था। मार्ग में स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा हेतु श्रीमान एवं श्रीमती सतीश जोशी के माध्यम से की गई बहनों की व्यवस्था अनुपम थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page