दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन बना ली रूस ने, राष्ट्रपति पुतिन ने दी खुशखबरी

दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन बना ली रूस ने, राष्ट्रपति पुतिन ने दी खुशखबरी

दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन बना ली रूस ने, राष्ट्रपति पुतिन ने दी खुशखबरी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )-  रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन बना ली है. इसकी जानकारी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी है. बता दें कि अभी तक किसी देश को वैक्सीन बनाने में सफलता नहीं मिली है.रूस ने तय किया है कि यह वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी, उसके बाद बुजुर्गों को. 

यह भी पढ़ें : डॉ नरेंद्र भंडारी बने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति

मॉस्को ने कई देशों को भी वैक्सीन सप्लाई करने की बात कही है. रूस का कहना है कि वह अपने कोरोना टीके का बड़े पैमाने पर उत्पादन सितंबर से शुरू कर सकता है. रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने कहा कि जोखिम समूहों के सदस्यों, जैसे चिकित्सीय पेशेवरों को इस महीने टीका लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : ओखलकांडा में राशन कार्ड ऑनलाइन एवं वैलिडेशन के लिए शिविर का आयोजन

उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वे तीसरे चरण के अध्ययन का हिस्सा होंगे, जिसे टीके को सशर्त मंजूरी मिलने के बाद पूरा किया जाना है. वहीं, रूस के उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने सितंबर में कोरोना वायरस के औद्योगिक उत्पादन शुरू करने का वादा किया है और मुराशको ने कहा है कि सामूहिक स्तर पर टीकाकरण अक्टूबर में शुरू होगा.

यह भी पढ़ें : परिवार ने उठाई अमित मोहन सिंह बोहरा के मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page