दुःखद हादसा : नैनीताल में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार , 2 की मौत , 1 घायल

दुःखद हादसा : नैनीताल में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार , 2 की मौत , 1 घायल

दुःखद हादसा : नैनीताल में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार , 2 की मौत , 1 घायल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के गठिया में शुक्रवार की देर रात हल्द्वानी-भवाली मोटर मार्ग पर भूमियाधार के पास एक आई 10 कार खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची , जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे बाद में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की कार भवाली से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी , तड़के सुबह करीब 3 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह मॉर्निंग वाक को निकले लोगों ने घायल महिला की चीख पुकार सुनी , तब जाकर लोगों को इस दर्दनाक हादसे की जानकारी प्राप्त हुई। उसके तत्काल बाद क्षेत्रवासियों ने घटना की जानकारी पुलिस को करीब छह बजे दी ।

सूचना प्राप्त होते ही ज्योलीकोट पुलिस चौकी इंचार्ज जोगा सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। नैनीताल से भी थानाध्यक्ष विजय मेहता पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया की घटना स्थल में भूमियाधार- खूपी के ठीक बीच स्थित एक पुल से कार खाई की ओर गिरी हुई है, जिसमे मौके पर दो लोगों की मौत हो गई एवं एक महिला गंभीर रूप से घायल थी। घायल महिला को तत्काल खाई से निकालकर 108 के माध्यम से उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"


थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि हादसे में आई10 कार संख्या डी.एल.8सी ए ए 2634 में सवार दौलतपुरा गाजियाबाद यूपी निवासी शारीन पुत्र शहाबुद्दीन और सेक्टर, ब्लॉक शंकरपुर पूर्वी दिल्ली निवासी नीलम शर्मा पुत्री सुशील शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साकेत नगर सेंट्रल दिल्ली निवासी शाजिया पत्नी मोहम्मद साहिल गंभीर रूप से घायल हो गई।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page