दुःखद समाचार : वन विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष और चम्पावत से पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी का आज आकस्मिक निधन हो गया। वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और देहरादून के दून हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। वहीँ आज सवेरे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन का समाचार प्राप्त होते ही प्रदेश में शोक की लहर फ़ैल गयी है।

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष और चम्पावत से पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी का आज आकस्मिक निधन हो गया। वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और देहरादून के दून हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। वहीँ आज सवेरे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन का समाचार प्राप्त होते ही प्रदेश में शोक की लहर फ़ैल गयी है।

कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने वर्ष 2022 के विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी थी और उसी वर्ष उन्हें वन विकास निगम के अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया था। मुख्यमंत्री धामी ने अपने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा –

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश

वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चम्पावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चम्पावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे। ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page