सातताल बचाने को डॉक्यूमेंट्री हुई जारी

सातताल बचाने को डॉक्यूमेंट्री हुई जारी

सातताल बचाने को डॉक्यूमेंट्री हुई जारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

बबलू चंद्रा , नैनीताल ( nainilive.com )- सौंदर्यीकरण के नाम पर जंगल मे बन रही योजनाओं से सातताल को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी एकजुट हो चुके हैं। ग्रीन लाइफ कंजरवेशन के वाइल्डलाइफर फिल्मेकर पारस राज बोरा ने यू ट्यूब मे लघु फिल्म बनाकर क्षेत्र मे अनियोजित योजनाओं के विरोध मे संघर्ष कर रहे सूर्या गाँव के अग्नय बुद्धराजा की डॉक्यूमेंट्री बना क्षेत्र की जनता को सातताल के झील, जैव विविधता से परिपूर्ण वन, पशु- पक्षियों के आशियाने, तितलियों के संसार व प्रकृति की अनमोल धरोहर को संजोने के संदेश देखकर इसे बचाने का आहवान किया है। इससे पूर्व भी वे जंगलों मे लगने वाली आग व पशु-पक्षियों के हो रहे अवैध शिकार को रोकने के लिए भी कई फिल्म बना चुके हैं। जिसमें द बर्ड वैली अंडर थ्रेट प्रमुख है। जबकि ग्रीन लाइफ टीम के सदस्य अनिल एवं अन्य सदस्यों के साथ मिल कर व क्षेत्र के जंगलों को बचाने मे जुटे हुए हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page