रामगढ़ में आयी आपदा में 9 बिहारी मजदूरों की मृत्यु एवं तबाही की मजिस्ट्रियल जांच के लिए एसडीएम नैनीताल जांच अधिकारी नामित
नैनीताल (nainilive.com )- 19 अक्टूबर 2021 को हुई अत्याधिक वर्षा से ग्राम सगुना पट्टी रामगढ़ तहसील व जिला नैनीताल के परमा नन्द पुत्र प्रेम बल्लभ के मकान में रह रहे 09 बिहारी मजदूरों की भूस्खलन के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने एवं मलवें में दबने व ग्राम झूतिया के पट्टी रामगढ तहसील व जिला नैनीताल में भूस्खलन के कारण मकान सहित नालें में बह जाने से मृत्यु हो गयी है।
उक्त 09 मजदूरों में से 02 मजदूर एवं एक ग्रामीण का शव काफी ढॅूढ-खोज के उपरान्त भी प्राप्त न होने के फलस्वरूप उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु संयुक्त मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रतीक जैन को जांच अधिकारी नामित किया है। मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु नामित उप जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति घटना के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध एवं असम्बद्ध अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि वह अपने बयान 15 दिनों के अन्दर लिखित, मौखिक रूप से अथवा कोई अन्य साक्ष्य/प्रमाण हो तो किसी भी कार्य दिवस में उपजिलाधिकारी कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से प्रस्तुत कर सकते हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.