अल्मोड़ा के सागर रावत का उत्तराखंड अंडर-25 में चयन

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- अल्मोड़ा जिले के सागर रावत का हैदराबाद में होने वाली बीसीसीआई अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की टीम में चयन हुआ है। दौलागांव रियालकोट के निवासी सागर ने अपनी शिक्षा बियरशिवा स्कूल अल्मोड़ा से हासिल की है। अक्टूबर पहले हफ्ते में सीएयू द्वारा आयोजित अंतर जिला लीग में उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए सागर मैन ऑफ द सीरीज रहे। इसके आधार पर उनका चयन कैंप के लिए हुआ था। कैंप में शानदार प्रदर्शन कर सागर ने टीम में अपनी जगह बनाई। वर्तमान में सागर हल्द्वानी में जीएनजी क्रिकेट एरीना (एकेडमी) में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उनके चयन पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, संयुक्त सचिव धीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश बिष्ट, लियाकत अली, सदस्य एवं वरिष्ठ खिलाडी हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, संजय महरा, भरत अधिकारी, मनोज बिष्ट, दीपक महरा, परमवीर महरा, सुमित साह, नवीन किरौला, निशांत मेहता आदि ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना के घायलों के उपचार के प्रति सरकार गंभीर - रेखा आर्या
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page