स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 में नैनीताल जू एवम रोहिणी इलेवन ने नाक आउट मुकाबले में जीते मैच

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित, केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 के दो नाक आउट मुकाबले खेले गए।

पहला मैच नैनीताल जू एवं नैनी स्ट्राइकर के मध्य खेला गया। जिसे नैनीताल जू ने जीता। निर्धारित बीस ओवर में नैनीताल जू ने दस विकेट खोकर 177 रन का लक्ष्य दिया। नैनी स्ट्राइकर की टीम पीछा करते हुए केवल 159 रन पर सिमट गई। नैनीताल जू के लिए अक्षय ने 98 संदीप ने 22 रन बनाए एवं अक्षय और कमल ने एक–एक विकेट लिए। नैनी स्ट्राइकर के लिए दीपक ने 66, विवेक ने 20 रन बनाए और कृष्णा ने 3 और दीपक ने 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान

दूसरा मैच रोहिणी इलेवन एवं लंका शायर के बीच खेला गया। जिसे रोहिणी इलेवन ने जीता। रोहिणी इलेवन ने पहले खेलते हुए बीस ओवरों में 7 विकेट गवाकर 149 रन का लक्ष्य दिया। लंका शायर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। पंकज ने 28 शिव ने 23 रन बनाए एवं मनीष ने 3 पंकज ने 2 विकेट भी लिए। लंका शायर के लिए रोहित ने 27 कृपाल ने 24 रन बनाए और रमेश ने 3, ललित ने 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने नकली नोट गिरोह के नेटवर्क को किया ध्वस्त, शिवम वर्मा से मिली लीड तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले का किया खुलासा

इस दौरान अंपायर गोपाल गैड़ा, मनीष बिष्ट, स्कोरर धीरज पांडे, आयोजक सचिव दीवान सिंह रौतेला, दिनेश पांडे एवं हरीश सिंह राणा मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page