वरिष्ठ कांग्रेसी हेम आर्य ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर साधा राज्य सरकार पर निशाना

वरिष्ठ कांग्रेसी हेम आर्य ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर साधा राज्य सरकार पर निशाना

वरिष्ठ कांग्रेसी हेम आर्य ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर साधा राज्य सरकार पर निशाना

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क, नैनीताल/भवाली ( nainilive.com )- नैनीताल विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चंद आर्य ने कहा कि प्रदेश में बेतहाशा बढ़ती बेरोजगारी एक बहुत बड़ा चिंता का विषय बन गया है, उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार को साढ़े तीन साल पूरे हो चुके हैं। इन बीते सालों में सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है।

यह भी पढ़ें : बीते 48 घंटों से आमरण अनशन पर बैठे पालिका अध्यक्ष को मिला कई पालिका अध्यक्षों का समर्थन

उन्होंने कहा कि राज्य के पढ़े लिखे युवा आज रोजगार ना मिलने के कारण मानसिक तनाव के शिकार हो रहे हैं व आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं। कुछ माह पूर्व सितारगंज के एक एम. ए. पास छात्र ने रोजगार ना मिलने के कारण अपने आप को फांसी लगाकर मार डाला और यही आत्महत्या की घटना कल रविवार को एक बार फिर से सामने आई है, जहाँ देहरादून में कोचिंग सेंटर संचालक ने पिछले 6,7 महीनों से कोचिंग सेंटर बंद होने के चलते बेरोजगारी की वजह से अपनी जान दे दी है।

यह भी पढ़ें : बाहर से आए हुए प्रवासियों को रोजगार दिलाने की मुहिम को लेकर युवा कांग्रेस ने चलाया वॉल पेंटिंग अभियान

हेम आर्य ने कहा कि दुख की इस घड़ी में ईश्वर पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और राज्य सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर उचित आर्थिक सहायता मुहैया कराए। साथ ही आगे से इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई बेरोजगार ऐसे कदम ना उठाए साथ ही जल्दी ही कोचिंग सेंटर मालिकों और वहां पढ़ने वाले अध्यापकों को आर्थिक मदद के साथ ही अपनी कोचिंग सेंटर को चलाने की अनुमति प्रदान करे जिससे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

यह भी पढ़ें : नगरपालिका के समर्थन में कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

आर्य ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार के रोजगार सिर्फ अखबारों की खबरों तक ही सिमट कर रह गए हैं। हकीकत में जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार देने में ये सरकार असमर्थ साबित हुई है। आज पढ़े लिखे युवा या तो मजदूरी कर रहे हैं या बाहरी राज्यों में पलायन कर काम कर रहे हैं। राज्य सरकार के द्वारा अपने प्रदेश के युवाओं के भविष्य व जिन्दगी दोनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : देश में इस बार मानसून रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार

यह भी पढ़ें : टोस्टमास्टर्स क्लब और संचार व नेतृत्व क्षमता विकास- कैसे करते हैं टोस्टमास्टर्स क्लब कार्य

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page