शोक समाचार : भवाली रामलीला के वयोवृद्ध तबला वादक का निधन, जताया शोक

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क, भवाली ( nainilive.com )- राममीला के तबला वादक मनोहर मास्साब का (83) वर्ष की आयु में निधन हो गया। निकटवर्ती तिरछाखेत निवासी मनोहर मास्साब सत्तर के दशक से रामलीला से जुड़े थे व रामलीला में तबला वादन करते थे। उन्होंने इन वर्षों के दौरान कई लोगो को तबला भी सिखाया जिस कारण लोग उन्हें आदर पूर्वक मास्साब नाम से संबोधित करते थे। तबले में थाप देने पर उनका कोई सानी नही था। उनकी उंगलियां मानो तबले पर अपना जादू सा बिखेर रही हो, सुनने व देखने वाला हतप्रभ रह जाता।

83 कि उम्र में भी गजब का जोश व बच्चो की तरह सभी से हसी मजाक करना उनके व्यक्तितव को और निखार देता। सोमवार देर शाम अचानक उनकी तबियत बिगड़ी व उसके बाद तबले पर थिरकने वाली उंगलियां हमेशा के लिये रुक गयी। मास्साब अपने पीछे अपनी पत्नी व दो लड़को को छोड़ गये। मंगलवार सुबह भवाली-अल्मोड़ा रोड स्थित शिवालिक घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन पर रामलीला कमेटी की ओर से शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष मोहन बिष्ट, कोषाध्यक्ष,हरि शंकर कांडपाल,सचिव संजय जोशी, संयोजक नंदा बल्लभ सुयाल, उपाध्यक्ष नरेश पाण्डे, गणेश पंत व तन्नू जोशी मौजूद रहे। इस दौरान शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष मोहन बिष्ट, कोषाध्यक्ष,हरि शंकर कांडपाल,सचिव संजय जोशी, संयोजक नंदा बल्लभ सुयाल, उपाध्यक्ष नरेश पाण्डे, गणेश पंत व तन्नू जोशी मौजूद रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page