स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर के अवसर पर होगा बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – जनपद में स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर के अवसर पर विधान सभाओं में बहुउददेशीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद की सभी 6 विधानसभाओं में बहुउददेशीय शिविर आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि विधान सभा नैनीताल में रामलीला ग्राउण्ड भवाली, भीमताल मे खेल मैदान खनस्यूं, हल्द्वानी में रामलीला ग्राउण्ड हल्द्वानी,लालकुआ मे आर्दश इन्टर कालेज संजय नगर बिन्दुखत्ता, कालाढूगी में रामलीला मैदान कालाढूगी तथा रामनगर में किसान इन्टर कालेज पीरूमदारा में बहुउददेशीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh


उन्हांेने कहा कि बहुउददेशीय शिविरों में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्वावस्था पेंशन, विकलांग, भरण पोषण, किसान पेंशन, तिलू रौतेली पेंशन के साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित जानकारियां दी जायेंगी। बाल विकास विभाग द्वारा बैबी किट्स, कलरिंग किट्स स्वच्छता किट, डिक्शनरी आदि का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र तथा स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प, राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, चरित्र एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। विद्युत एवं पेयजल विभाग द्वारा बिलों मे सुधार, ग्राम्य विकास द्वारा बीपीएल क्रमांक,स्वरोजगार योजना के साथ ही शिविरों मे आवेदकों के आधार बनाये जाने एवं संशोधन का कार्य भी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त


जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि बहुउददेशीय शिविर में जनसस्याओं के निराकरण हेतु जनपदस्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण तैयारी के साथ स्वयं उपस्थित रहने के साथ ही विभागीय परियोजनाओं आदि की जानकारी के लिए स्टॉल लगाने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page