सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिखा रहा नैनीताल पर एक और ख़तरा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- बीती सायं से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमे नैनीताल के सर्वोच्च छोटी नैना पीक ( चाइना पीक ) पर आयी दरार दिखाई जा रही है. इस वीडियो में क्षेत्र में ट्रैकिंग में गए नैनीताल के कुछ नागरिकों द्वारा चाइना पीक की चोटी के निचले भाग में एक बड़ी दीवार देखि गयी , जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने इसे सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में पोस्ट किया, जिसके बाद से यह वीडियो वायरल होकर चर्चा का विषय बन गया है. नैनीताल के सर्वोच्च पीक में बीते कुछ महीनो पहले भूस्खलन भी हो चूका है. वहीँ 90 के दशक में इस क्षेत्र में काफी ज्यादा भूस्खलन इस पीक से हो चूका है, जिससे नीचे आबादी वाले एरिया में ख़तरा बना रहता है. आज आये इस वीडियो को देखकर भी लगता है, की जिस तरह की दरार इस चोटी पर उभरी है, वह कहीं बरसात में कोई बड़ा हादसा न कर दें। इस चोटी की तलहटी पर स्थित एरिया -सैनिक स्कूल, हाई कोर्ट, प्रशासनिक अकादमी सहित एक बड़ी आबादी निवास करती है. क्षेत्र में इस तरह भूस्खलन की घटनाओं की पुनरावृत्ति से प्रशासन सहित क्षेत्र की जनता में चिंता बढ़ गयी है. भूस्खलन की घटना पर प्रशासन द्वारा तुरंत क्षेत्र का मौका मुआयना भी किया गया था , लेकिन उसके बाद से लगातार इस तरह के आ रहे समाचार भविष्य में कोई बड़े नुक्सान की ओर इंगित करते हैं. इस क्षेत्र में हुए बड़े निर्माण और घनी आबद्दी का बढ़ता दबाव भी इस हलचल का एक कारण हो सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो कल का रिकॉर्ड किया बताया जा रहा है, वहीँ अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती का कहना है की यह वीडियो 2 महीने पुराना है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अभी किसी भी सम्बंधित सरकारी विभाग द्वारा नहीं की गयी है और न ही हम इसकी पुष्टि करते हैं, लेकिन जबसे यह पोस्ट सोशल मीडिया में डाली गयी है, तबसे चर्च का विषय जरूर है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page