जल्द ही घर से पैकेज पर बिजली बिल देंगे लोग

जल्द ही घर से पैकेज पर बिजली बिल देंगे लोग

जल्द ही घर से पैकेज पर बिजली बिल देंगे लोग

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- ऊर्जा निगम जल्द ही लोगों को अच्छी खबर देने वाला है। अब पोस्टपेड योजना के तहत बिल का भुगतान पैकेज के आधार पर भी किया जा सकेगा। इस योजना से लोगों को अब बिजली के बिल के भुगतान के लिए कम भागदौड़ करनी पड़ेगी। साथ ही अपनी जरूरत के हिसाब से विभाग की ओर से जारी किए गए पैकेज में से वह पैकेज चुन सकेंगे।


ऊर्जा निगम से मिली जानकारी के अनुसान अब लोगों को बिजली बिल भुगतान को लेकर सहूलियत दे रहा है। इसके तहत पोस्टपेड कनेक्शन में पैकेज के आधार पर लोग अपना बिल दे सकेंगे। अमूमन लोग अपनी सामर्थ्य से ज्यादा बिजली की खपत कर लेते थे और बाद में बढ़े हुए बिल से परेशान रहते थे। घरों में जब बिजली की खपत की जाती है। तब एक आम इंसान के लिए यह पता लगाना मुश्किल होता है कि उसके बजट के हिसाब से कितनी बिजली की खपत करनी है। अब नई योजना के तहत उपभोक्ता बिजली विभाग को यह बताएगा कि उसे कितनी खपत का पैकेज चाहिए। फिर पैकेज के आधार पर उसका कनेक्शन शुरू कर दिया जाएगा। फिर बाद में अगर पैकेज से पहले बिजली की खपत हो जाती है तो कनेक्शन अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता अतुल गब्र्याल ने बताया कि अगर उपभोक्ता को उसके बाद भी कनेक्शन जारी रखना है तो वह ऑनलाइन अपना पैकेज बढ़वा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page