22 नवम्बर से रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो रहा है बहु उद्देशीय शिविर

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी के तत्वाधान में जनपद नैनीताल के दूरवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे ग्रामीणों के लिए बहुउदेश्य शिविर आयोजित किया जा रहा है | जिसमे भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को उनके डोर स्टेप पर मिल सके इस उददेश्य के साथ इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है |


शिविर का आयोजन 22 नवम्बर 2022 से तहसील रामनगर के अंतर्गत पंचायत भवन गांधीनगर से शुरू किया जायेगा उसके उपरान्त प्राथमिक विद्यालय चौसाली , थापला,रोसिल, राजकीय इन्टर कालेज ढोलिगांव, महिला सभागार गरमपानी, मोना ग्राम एवं कुंवरपुर प्राथमिक विद्यालय विकास खंड हल्द्वानी में शिविर चलाया जाएगा | शिविर मे आधार पंजीकरण आधार संशोधन,आयुष्मान गोल्डन कार्ड सेवायोजन विभाग से सम्बंधित प्रमाण पत्र , राजस्व विभाग , पंचायती राज विभाग एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनउपयोगी योजनाओं का लाभ आमजनमानस को उपलब्ध करवाया जायेगा |

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण


उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक जनमानस तक केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके व ग्रामीण वासियों को उनके निवास स्थान से तहसील,ब्लाक या जिले के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वहीं लोगो की धन की बचत एवं समय की भी बर्बादी नहीं होगी |

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page