जल्द शुरू होने जा रही है हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा

जल्द शुरू होने जा रही है हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा

जल्द शुरू होने जा रही है हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उड़ान योजना के तहत जल्द हल्द्वानी से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा शुरू हो सकती है। नागरिक उड्डयन विभाग ने इसके लिए चयनित ऑपरेटर पवन हंस से सेवा जल्द शुरू करने को कहा है। इसी के साथ हल्द्वानी वाया रामनगर होते हुए अल्मोड़ा के बीच भी एक अन्य रूट पर हेली सेवा संचालित होगी।

राज्य में उड़ान योजना के तहत अभी हेलीकॉप्टर सेवा के दो रूट संचालित हो रहे हैं। इनमें से एक दून से चिन्यालीसौड़ और दून से गौचर है। जबकि दूसरा रूट दून से चिन्यालीसौड़, टिहरी, श्रीनगर होते हुए गौचर है। हालांकि इसमें पहले रूट पर सेवा लंबे समय से बाधित है। अलबत्ता नागरिक उड्डयन विभाग अब राज्य में दो रूट कुमाऊं मंडल में शुरू करने जा रहा है। यहां पहला रूट हल्द्वानी से अल्मोड़ा व दूसरा हल्द्वानी से वाया रामनगर होते हुए अल्मोड़ा है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) के सीईओ और अपर सचिव आशीष चौहान के अनुसार हेलीपैड ऑपरेशन को तैयार हैं। ऑपरेटर से सेवा जल्द शुरू करने को कहा है। इस बारे में भारत सरकार को पत्र भेजा गया है।

हरिद्वार में हेलीपैड को मिली भूमि
हरिद्वार में हेलीपैड के लिए भूमि की तलाश पूरी हो गई है। बीएचईएल की चार एकड़ भूमि केंद्र सरकार, राज्य को देने का राजी है। हरिद्वार की जरूरत को देखते हुए यहां बड़ा हेलीपैड बनाने को कहा गया है। इस से हरिद्वार भी हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। उड़ान योजना के तहत हरिद्वार से हल्द्वानी के बीच भी हवाई सेवा प्रस्तावित है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page