विधि के छात्रों हेतु राज्य स्तरीय मूट कोर्ट एवं डिबेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अल्मोड़ा कैंपस के छात्रों ने पाया डिबेट में प्रथम स्थान

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )- विधि के छात्रों हेतु राज्य स्तरीय मूट कोर्ट एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुपालन में दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 से दिनांक 14 नवम्बर, 2021 तक’’आजादी काअमृत महोत्सव’’ व ’’विधिक सेवा सप्ताह’’ का उत्सव मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया।


इसी के अनुपालन में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री आर0के0 खुल्बे के द्वारा बताया गया कि’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ व ’’विधिक सेवा सप्ताह’’ के उपलक्ष्य मेंराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुपालन में जिला स्तर पर मूट कोर्ट एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था तथा जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागियों के मध्य आज दिनांक 11 नवम्बर, 2021 कोराज्य स्तरीय मूट कोर्ट एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जनपद नैनीताल में किया गया।
उपरोक्त प्रतियोगिता श्री डी.के. शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता, माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल तथा डॉ0 दीपाक्षी जोशी, विभागाध्यक्ष, विधि विभाग, कंुमाऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी।


राज्य स्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में लॉ कालेज, देहरादून, उत्तरांचल विश्वविद्यालय के विधि छात्र क्रमशः अदिति बंसल, शिवांश अग्रवाल एवं शिवांग पराशर की टीम विजेता रही। राज्य स्तरीय डिबेट प्रतियोगिता में पक्ष एव ंविपक्ष मेंक्रमशः एस.एस.जे. कैम्पस, अल्मोड़ा के विधि छात्र मोहित भौर्याल एवं अभिनवमित्रा के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त/ सचिव सीएम दीपक रावत ने दिए मार्गों में बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page