युगमंच की कहानी श्रृंखला – कोरोना काल का रंगमंच

युगमंच की कहानी श्रृंखला - कोरोना काल का रंगमंच

युगमंच की कहानी श्रृंखला - कोरोना काल का रंगमंच

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सांस्कृतिक गतिविधियों को निरंतरता प्रदान करते हुए युगमंच द्वारा नामचीन लेखकों की कहानियों की श्रृंखला शुरू की जा रही है।


हिंदी सप्ताह के दौरान शनिवार 19 सितम्बर से आनलाइन डिजिटल माध्यम से शुरू होने जा रहे इस नवाचारी प्रयास हेतु युगमंच के कलाकारों द्वारा आयोजित एक बैठक में समस्त तकनीकी पक्षों की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।

युगमंच द्वारा इस समय शुरू किये जा रहे इस महत्त्वाकांक्षी प्रयास के बारे में कार्यक्रम संयोजक जहूर आलम ने बताया कि इसके तहत हर शनिवार को युगमंच के कलाकारों द्वारा एक नयी कहानी का एकल अभिनय प्रस्तुत किया जायेगा।
कार्यक्रम के प्रचार प्रसार प्रभारी नवीन बेगाना ने प्रथम चरण में ग्यारह सप्ताह की ग्यारह कहानियों का पोस्टर जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

कहानी श्रृंखला के उद्घाटन पर इस शनिवार 19 सितम्बर को सायं 7 से युगमंच के वरिष्ठ कलाकार डी के शर्मा द्वारा “जागो ये जिन जागणा” शीर्षक से गिर्दा के नाटक नगाड़े खामोश हैं का नाट्यांश एवम गीतों को आकर्षक अन्दाज में प्रस्तुत किया जायेगा।

वरिष्ठ कलाकार व युगमंच के पदाधिकारी भास्कर बिष्ट ने बताया कि कहानियों को युगमंच के फेसबुक पेज – “युगमंच रंगयात्रा के चार दशक”, व यू ट्यूब चैनल के माध्यम से देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

कार्यक्रम के आयोजन में टैक्नीकल डायरैक्टर के रूप में मनोज कुमार, डिजिटल सपोर्ट में हिमांशु पाण्डे आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

प्रस्तुत की जाने वाली कहानियां –

जागो ये जिन जागणां, गिर्दा के नाटक “नगाड़े खामोश हैं” का नाट्यांश व गीत, अभिनय – डी०के०शर्मा।

कहानी “क्वारंटीन”, लेखक- राजेन्द्र सिंह बेदी, अभिनय- विकास भट्ट।

कहानी “गोपुली बूबू”, लेखक- शेखर जोशी, निर्देशक- जहूर आलम, अभिनय- दिव्या पाठक।

कहानी “मैं नरक से बोल रहा हूं”, लेखक- हरिशंकर परसाई, अभिनय- नवीन बेगाना।

कहानी “सड़क बन रही है”, लेखक- हरिशंकर परसाई, अभिनय- मनोज कुमार।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

“कविता कोलाज”, लेखक- भवानी प्रसाद मिश्र, केदारनाथ, फ़ैज़ व अन्य, प्रस्तुति- बृजेश जोशी।

कहानी “बाघैन”, लेखक- नवीन जोशी, अभिनय- भास्कर बिष्ट।

कहानी “ग्रीटिंग कार्ड और राशन कार्ड”, लेखक- हरिशंकर परसाई, अभिनय- हिमांशु पाण्डे मित्र।

कहानी “घर जमाई”, लेखक- प्रेमचंद अभिनय- एस सी शर्मा।

कहानी “पिशाचों की उर्वशी”, लेखक- दीपक श्रीवास्तव, अभिनय- जावेद हुसैन।

कहानी “सत्ताइस साल की सांवली लड़की”, लेखक- दीपक श्रीवास्तव, अभिनय- खुशी सहदेव।

बैठक में यह भी तय किया गया कि कहानियों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : पालिकाहित में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृत्व में सभासद चौथे दिन भी बैठे रहे धरने पर

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page