पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल में विद्यार्थिओं को 45 दिनों तक पढ़ाया जाएगा सिर्फ फाउंडेशन कोर्स भी
वीरभट्टी , नैनीताल ( nainilive.com )- प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय द्वारा नवीन सत्र ( 2023- 24) में अपने विद्यार्थिओं को सभी विषयों में लगभग ४५ दिनों तक सिर्फ फाउंडेशन कोर्स ही पढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बता दें फाउंडेशन कोर्स सुरु करने के पीछे विद्यालय के प्रधानाचार्य डा . सूर्य प्रकाश ने कहा कि लम्बे कोरोना काल ने शिक्षा जगत को बड़ी बुरी तरह से प्रभावित किया है।
इस दौरान जहाँ लम्बे समय तक विद्यालय बंद रहे वही दूसरी और बच्चों ने पढ़ना लिखना बंद करदिया था।साथ ही रही- सही कसर बच्चों के हाथ में मोबाइल देकर ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली ने पूरी कर दी। इस दौरान छात्रों की कक्षाएं तो बढ़ती रही परन्तु उन्हें विषयो का आधारभूत ज्ञान नहीं मिल पाया , जिस के कारण आगे की कक्षा में विद्यार्थी पढ़ने लायक नहीं रहा। अत: विद्यार्थियों में पनप रही हीन भावना से उन्हें उबारने के लिए तथा उन्हें आगे की कक्षाओं में पढ़ने योग्य बनाने के लिए प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल ने अपनी छठी से दसवीं तक की कक्षाओं में पुरे ४५ दिनों तक फाउंडेशन पाठ्यक्रम विगत पंद्रह दिनों से लागू कर दिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सूर्य प्रकाश का कहना है की कोई भी बच्चा चाहे वह भारत के किसी भी विद्यालय से पढ़कर आया हो उसके लिए सरस्वती विहार द्वारा निर्धरित फाउंडेशन कोर्स में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।इसके लिए विद्यालय ने विधिवत परीक्षा की व्यवस्था भी बनाई है, जिसके तहत सभी छात्रों को विषयवार हिंदी , संस्कृत , गणित , अंग्रेजी , विज्ञान, सामजिक विज्ञान , आदि विषयों में से प्रत्येक में बारह बारह टेस्ट देकर सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। विद्यालय में आज से ही फाउंडेशन पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
छात्रों के अनुसार विद्यालय में चल रहा फाउंडेशन कोर्स आज के समय कि सबसे बड़ी आवयश्कता है। यह कोर्स हम सब छात्रों के लिए रामबाण साबित हो रहा है, यदि विद्यालय हमें फाउंडेशन कोर्स नहीं कराता तो निश्चित रूप से हम धरातल छोड़ चुके होते और हमारे लिए आगे की पढ़ाई कठिन हो जाती। इस फाउंडेशन कोर्स को सुचारु रूप से संचालित करने में ऐकडेमिक को-ऑर्डिनेटर्स डा. माधव प्रसाद त्रिपाठी , श्री अरुण कुमार यादव , श्री अतुल पाठक , एवं परीक्षा प्रभारी श्री विष्णु दत्त शुक्ला तथा वरिष्ठ आचार्य श्री पवन कुमार जोशी श्री जनार्दन प्रसाद वर्मा , श्री रजत कुमार सिंह, श्री निपेंद्र सिंह आदि के साथ-साथ सभी शिक्षक वृन्द का महत्वपूर्ण योगदान है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.