कुमाऊं विश्वविद्यालय की पी एच डी प्रवेश परीक्षा का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित पी एच डी प्रवेश परीक्षा 2021का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया । परीक्षा के लिए डीएसबी परिसर नैनीताल तथा आम्रपाली इंस्टीट्यूट हल्द्वानी को केंद्र बनाए गए। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1502 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था नेट जेआरएफ तथा प्राध्यापक इस प्रवेश परीक्षा से मुक्त थे, इसके अतिरिक्त से 349 विद्यार्थियों के लिए डी एस बी परिसर नैनीताल तथा 938 विद्यार्थियों के लिए आम्रपाली इंस्टीट्यूट हल्द्वानी को केंद्र आबंटित किया गया । दोनों ही केंद्रों पर 26 विषयों के लिए कुल 134 रिक्त सीटों के लिए परीक्षा हुई। आम्रपाली में 25विषयों में परीक्षा सम्पन्न हुई।

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल में डी आई सी निदेशक प्रो.संजय पंत , परीक्षा नियंत्रक प्रो . एच एस बिष्ट , शोध एवम प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो ललित तिवारी , डॉ रितेश साह , डॉ.गगन होती , डॉ.अशोक कुमार,श्री अभिराम पंत,श्री हेम भट्ट ,श्री अमित आर्या,श्री पंकज पाठक ,श्री उम्मेद सिंह रहें। डी एस बी परिसर नैनीताल में परिसर निदेशक प्रो. एल एम जोशी , केंद्र पर्यवेक्षक प्रो. ए बी मेलकानी, केंद्र अधीक्षक डॉ. आशीष तिवारी , ड्यूटी प्रभारी डॉ..विजय कुमार , डॉ.रीना साह, डॉ.नीता आर्या, डॉ.नंदन मेहरा,श्री नंदा बल्लभ पालीवाल,श्री आनंद रावत,श्री रमेश पंत सहित 30से अधिक कक्ष निरीक्षक उपस्थिति रहे। आम्रपाली इंस्टीट्यूट परीक्षा केंद्र में प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल पर्यवेक्षक के रूप में रहकर इंस्टीट्यूट के अधिकारियों, प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों के सहयोग से अपनी निगरानी में परीक्षा का सफल आयोजन करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page