टेलर की बेटी ने किया नैनीताल शहर का नाम रोशन
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल शहर में टेलर का काम करने वाले राजकुमार की बेटी ने नेट क्वालीफाई किया है। गरीब परिवार की बेटी की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है। हालांकि नेट पास करने वाली खुशबू का सपना है कि वो आईएएस बने और पहाड़ में अपने लोगों की सेवा करें।
मेहनत ने दिया मंत्र
दरअसल खुशबू आर्या के पिता शहर में 1977 से टेलर मास्टर है और सरदार संस् के लिए ड्रेस डिजाइनर का काम करते है वहीं माता जया राज गृहणी है। खुशबू ने नैनीताल के मोहनलाल साह विद्यामंदिर से 12 की परीक्षा पास की जिसके बाद दिल्ली के गार्गी कालेज से राजनीतिशास्त्र से बीए और एमए ऑनर किया। खुशबू आर्या बताती हैं कि 5 साल की मेहनत के बाद मुकाम मिला है जिजके लिए दिन रात मेहनत की है खुशबू कहती हैं कि वो आईएएस बनना चाहती हैं ताकि पहाड़ के लोगों की मदद कर सकें और समाज मे शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए काम कर सकें।
पिता का सपना पूरा करेगी बेटी..
बेटी की कामयाबी से परिवार में खुशी है और पिता राजकुमार कहते है कि कोरोना के चलते बेटी परीक्षा देने नहीं जा रही थी लेकिन बेटी को खतरे के बाद भी वो अपने साथ परीक्षा देने रुड़की ले गए। राजकुमार कहते हैं कि बेटी के लिए कभी कोई कमी नहीं कि लेकिन उन्हें यकीन है कि एक दिन उनकी बेटी उनका सपना पूरा करेगी। राजकुमार कहते है कि 1977 में परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वो नैनीताल कमाई के लिए आ गए थे जिसके चलते पढ़ाई नही कर सके लेकिन बच्चे में अपना सपना पूरा करना था तो उनके लिए हर संभव कोशिश कर रहे है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.