डीएम गर्ब्याल के निर्देशों में कालाढूंगी तहसील में आयोजित हुआ तहसील दिवस

Share this! (ख़बर साझा करें)

कालाढूंगी (nainilive.com ) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक मंगलवार को रोस्टर निधारित के तहत आज मगलवार को जनपद के विकास खण्ड कालाढुगी तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी श्री अशोक जोशी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुई। इस दोरान क्षेत्रीय आम जनमानस के माध्यम से 16 से अधिक जन समस्याएं शिविर में प्राप्त हुई । जिनमे विद्युत पोल बदलने,किसान सम्मान निधि का लाभ ,नहरो की मरम्मत,वन भूमि से संबंधित मामले,सड़क निर्माण, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, आदि समस्याओं से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया ।


अपर जिलाधिकारी श्री अशोक जोशी ने मौके पर अधिकतर समस्याओ का निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों को संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित गति से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें एवं लोगों से संवाद करते हुए उनकी जन समस्याओं का निराकरण आपस में समन्वय बनाकर समाधान करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


तहसील दिवस में दयानंद आर्य ग्राम धापला ने गांव में वन क्षेत्र से रास्ते, एएनएम सेंटर बनाने, आपदा के दौरान विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त को ठीक करने, विद्यालय की चारदीवारी, देवी आपदा के दौरान आंगन बाडी केंद्र की छत छतिग्रस्त ठीक करने जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए यथाशीघ्र कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। पुष्कर सिंह जयंतवाला ग्राम पंचायत रामपुर ने सड़क मार्ग पर अतिक्रमण अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ताराचंद पांडे ग्राम धापला ने पटवारी की नियुक्ति, सड़क निर्माण, क्षेत्र में बाघ का आतंक, आदि समस्याएं रखी। जिनका निराकरण हेतु अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रेखा कोहली, खंड विकास अधिकारी शयाम चंद्र, तहसीलदार प्रियंका रानी, एसडीओ सिंचाई एसी रजवार, उमेश चंद्र, रेंजर ललित जोशी एसडीओ दीपक पाठक के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page