मीडिया को एक मंच पर लाने के अमजा के प्रयास को मुख्यमंत्री ने सराहा
देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड (अमजा) की प्रदेश के पत्रकारों और पत्रकार संगठनों को एक मंच पर लाने के प्रयासों को सराहा है और कहा है कि सरकार और पत्रकारों दोनों का साझा उद्देश्य पारदर्शी प्रयासों से अधिकतम और व्यापक जनहित साधना है।
ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के प्रतिनिधि मण्डल ने आज मुख्यमंत्री उत्तरांखड पुष्कर सिंह धामी से उनके कैम्प कार्यालय में भेंट कर प्रदेश के पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा,आवास, पैंशन, मान्यता आदि सामान्य समस्याओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों और सुझावों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना। मुख्यमंत्री का हर वर्ग के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रहता है, यह हमें भी अनुभव हुआ।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को बिंदुवार चर्चा के लिए दोबारा समय देने का आश्वासन भी दिया है।
प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री धामी से अमजा की मीडिया संबंधी सभी विधाओं में रचनात्मक कौशल विकास की योजनाएं साझा की । जिनके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्साह प्रदर्शित करते हुए अपनी शुभकामनाएं देते हुए सहयोग प्रस्तावित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में उत्तराखंड के प्रथम मंत्री मंडल में ग्राम्य विकास मंत्री रहे श्री मोहन सिंह रावत गांववासी जी से बड़े दिनों बाद भेंट हुई। आजकल वे अपनी और अपनी पत्नी की अस्वस्थता के चलते देहरादून में ही रहते हैं। अस्वस्थता की खबरों के बीच आज उन्हें स्वस्थ और सक्रिय पाकर मुख्यमंत्री और अमजा प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष, प्रदेश महासचिव रवीन्द्रनाथ कौशिक ,प्रदेश कोषाध्यक्ष राज कमल गोयल, हरिद्वार महामंत्री मनीष कागरान, जिला कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला संगठन मंत्री नरेंद्र प्रधान आदि रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.