अंकिता का मिला शव, सीएम धामी ने SIT जांच के दिए आदेश, चला आरोपी के रिसोर्ट में बुलडोजर , पिता और भाई हुए बीजेपी से निष्काषित
Ankita Bhandari Murder Case न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद उत्तराखंड पुलिस व एसडीआरएफ ने तेजी से अपना कार्य करते हुए आज सुबह चीला शक्ति नहर से अंकिता का शव बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव बरामद होने के बाद अंकिता के परिजनों को बुलाया, सूचना मिलते ही अंकिता के पिता और भाई पहुंचे और अंकिता के शव की पुष्टि की है।
बता दें कि अंकिता भंडारी Ankita Bhandari पौड़ी जिले के पट्टी नादलस्यूं में श्रीनगर गांव की रहने वाली है, और वह बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजाॅर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। वहीं जानकारी के मुताबिक अंकिता 19 सिंतबर से लापता थी, जिसके बाद उसके पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है, वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
वहीँ आरोपी पुलकित आर्य के वनंतरा रिसोर्ट में भी बीती रात्रि बुलडोजर चला दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा ने अंकिता हत्याकांड मे पुलकित आर्य की गिरफ़्तारी के बाद विनोद आर्य और उनके पुत्र डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्यवाही की गयी है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.