राजनीति का गिरता स्तर, बंशीधर भगत के जोश में निकले बिगड़े बोल, नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com ) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ही जब महिलाओ के प्रति अभद्र टिप्पणी कर दे तो इससे अशोभनीय शायद ही ओर कुछ हो सकता हो।

मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भीमताल पहुँचे हुए थे तभी अपने भाषण के दौरान कार्यकर्ताओ का जोश देखकर वे खुद भी अपना होश खो बैठे और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को अमर्यादित टिप्पणी बोल बैठे जिसके बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस ही नही बल्कि आम लोगो में भी भगत के इस टिप्पणी की घोर निंदा की जा रही है। कांग्रेसजनो ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी का घोर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मुकाबला होता है लेकिन किसी को वो भी महिला के प्रति ऐसी टिप्पणी से पता चलता है कि आज राजनीति का स्तर कितना गिर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी

वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की इस विवादित टिप्पणी ने सूबे के सियासी माहौल को गरमा दिया है. उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल की पूर्व विधायक सरिता आर्य ने इस मुद्दे पर कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अभद्र टिप्पणी कर अपनी शिक्षा का परिचय दिया है. उन्हें नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश से सार्वजनिक माफ़ी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page