इतिहासकार व इंजीनियर रहे इन्द्र सिंह डसीला के निधन पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने जताया गहरा दुख

Share this! (ख़बर साझा करें)

अल्मोड़ा ( nainilive.com ) – इतिहासकार व इंजीनियर रहे इन्द्र सिंह डसीला के निधन पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने गहरा दुख व्यक्त किया है । वाहिनी के उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक का संचालन महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने किया । इस अवसर इन्द्रसिंह डसीला को याद करते हुए अजयमित्र सिह बिष्ट ने कहा कि उनकी ऐतिहासिक कृतियां पुरखों की याद में,वेदना, अल्मोड़ा और कुमांऊ का इतिहास प्रेरणादायक और समाज के लिए मिल का पत्थर है साथ ही इतिहासकारों के लिये ज्ञानवर्दक कृतियां हैं ।

दयाकृष्ण कांडपाल ने कहा कि उन्होने अपने बचपन पर पिता को समर्पित एक भावनात्मक पुस्तक लिखि ,इन दिनों अस्वस्थता की अवधि में भी वे साहित्य सृजन करते रहे । जगत रौतेला ने कहा कि इन्द्र सिह डसीला वाहनी के कार्यक्रमों मे बड़ चढ़ कर भागीदारी करते रहे थे। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर इंजीनियर व साहित्यकार इन्द्र सिंह डसीला को श्रद्धान्जली दी गई । जिसमे युवा संवाद मंच से कुणाल तिवारी , अजय मेहता, हारिश मुहम्मद , शमशेर जंग गुरुंग ,पूरन चन्द्र तिवारी , जंगबहादुर थापा ,बिशन दत्त जोशी , रेवती बिष्ट ,जगत रौतेला आदि शामिल रहे तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति सम्वेदना व्यक्त की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page