गैरसैंण राजधानी के लिए सत्याग्रह कर सरकार को जगाएगी पहाड़ी आर्मी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड की पहचान पहाड़ को मिटाने में जुटे राजनीतिक नेताओं को जगाने के लिए अब पहाड़ी आर्मी सड़क पर उतरेगी। लोगों को जोड़ेगी और इस मुद्दे पर सत्याग्रह शुरू करेगी। मैराथन और नुक्कड़ नाटक कर आंदोलन छेड़ा जाएगा।

पहाड़ी आर्मी की ओर से शनिवार को नगर निगम सभागार में हुई पत्रकारवार्ता में कार्यक्रम संयोजक हरीश रावत और प्रवीण सिंह काशी ने कहा कि पार्टियों के लिए राजनीतिक लाभ बन चुके गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग को पूरजोर तरीके से उठाया जाएगा। सदस्यों को बढ़ाने के लिए अभियान शुरू होगा। सितंबर की शुरुआत से ही पूरे प्रदेश में सत्याग्रह शुरू होगा। एक सिंतबर से हल्द्वानी से शुरुआत करते हुए पहाड़ी आर्मी हर जिले, तहसील और ब्लॉक स्तर पर मैराथन, नुक्कड़-नाटक करेगी। पांच सितंबर को शहीदों का स्थल कहे जाने वाले खुमाड़ सल्ट में संकल्प लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

सरकार पर आरोप लगाया कि कई सालों से यह मुद्दा आंदोलनकारियों के माध्यम से उठता रहा है। पर दोनों ही पार्टियों की सरकारों ने इसे सिर्फ सत्ता पाने का मुद्दा बनाकर छोड़ दिया है। ग्रीष्मकालीन सत्र के नाम पर भी सिर्फ छलावा हो रहा है। बजट न होने का बहाना बनाकर कई करोड़ों के काम कर रही सरकार की मंशा भी साफ दिख रही है। यह सब सहन नहीं होगा। गैरसैड़ को स्थाई राजधानी बनाकर ही पहाड़ी आर्मी चुप होगी। इस दौरान हेमा व चंदन न्याल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page