जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल ला रही रंग, नैनीताल में पहाड़ी वास्तुकला एवं परम्परागत निर्माण शैली की झलक दिखने लगी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल रंग ला रही है। जिसके परिणाम स्वरूप शहर के मल्लीताल रिक्सा स्टैण्ड, ओपन एयर थियेटर तथा खड़ी बाजार में पहाड़ी वास्तुकला एवं परम्परागत निर्माण शैली की झलक दिखने लगी है। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल की पहल पर विभिन्न स्थानों के सौन्दर्यकरण के अन्तर्गत खड़ी बाजार, ओपन एयर थियेटर तथा मल्लीताल स्टैण्ड का पहाड़ी वास्तुकला शैली में निर्माण किया जा रहा है। जिसमें दुकानों के फ्रन्ट एवं एलीवेशन पर सागरा फटबार शैली का पत्थर लगाया जा रहा है तथा रास्ते के निर्माण में ग्रेनाइट कोबल पत्थर का उपयोग किया जा रहा है।


जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों का सौन्दर्यकरण कार्य पहाड़ी शैली में किया जा रहा है जिससे राज्य की वास्तु कला की छटा बिखरेंगी और बाहर से आने वाले पर्यटक पहाड़ी वास्तु कला से परिचित होंगे व शहर के विभिन्न स्थान पर्यटकों को पहले की अपेक्षा और अधिक सुन्दर व आकर्षक दिखायी देंगे। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय कारीगरों को भी रोजगार मिल रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पहाड़ी एवं परम्परागत शैली खड़ी बाजार मल्लीताल तथा ऑपन एयर थिएटर सौन्दर्यकरण निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। श्री गर्ब्याल ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि बिजली, पेयजल, सीवर लाइन तथा बरसाती पानी की निकासी हेतु अण्डरग्राउण्ड सर्विस लेन इस प्रकार विकसित की जाये कि भविष्य में रोड को किसी भी प्रकार की क्षति न हो। नैनीताल शहर में अंडर ग्राउंड सर्विस लेन का कार्य प्रथम बार किया जा रहा है l उन्होंने खड़ी बाजार में क्षतिगस्त ड्रेनेज सिस्टम को चैक करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिये। उन्होंने जल संस्थान, नगर पालिका, विद्युत तथा आर्किटैक्ट को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

उन्होंने खड़ी बाजार में सभी घरों की सीवर लाइन चैक करने, नई सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने दुकानों के साइन बोर्ड में एकरूपता देने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि फीडर पोल आकर्षक लगाये जायें तथा पोल किसी भी दुकान के सामने न आये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐंसा निर्माण कार्य किया जाये कि भविष्य में पेयजल,विद्युत आदि के कनैक्शन नए कनैक्शन हेतु भविष्य में रोड तोड़ने की आवश्यकता न पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी


निरीक्षण के दौरान आर्किटैक्ट रक्षित, अधीक्षण अभियंता विद्युत तरूण कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत मौ0अफजाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय,अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक गुप्ता, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश कुमार मन्टू ’’मन्टू’’, पप्पन जोशी आदि मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page