प्रशासन की खुली पोल बारिश के पानी के साथ नैनी झील में समाया कूड़ा

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- अभी मानसूनी बारिश की शुरुआत ही हुई है कि, नगर में प्रशासन के दावों की पोल खुल गई व प्रशासन द्वारा किए गए दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं। जबकि कुछ समय पहले ही कुमाऊं आयुक्त ने निर्देश दिए थे कि झील की सफाई के लिए उचित कदम उठाए जाएं। उसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा केवल लीपापोती की जा रही है।

शनिवार को हुई बारिश के बाद जहां एक और नगर में कई जगह भूसंखलन हुवा है। जिससे दो परिवारों का आशियाना भी उजड़ गया। वही दूसरी और नगर का अस्तित्व कही जाने वाली, नैनी झील में भी बरसात के पानी के जरिए काफी गंदगी एकत्रित हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

हालांकि बीते दिनों कुमाऊं आयुक्त के निर्देश के बाद नगर पालिका द्वारा कुछ दिन तक झील की सफाई की गई थी। लेकिन इसके बाद भी लगातार नालों के जरिए नैनी झील में गंदगी एकत्रित होने लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page